दुर्ग से गुरमुख जुमनानी प्रतिदिन करीब 50 लाख रुपये का गुटखा बेचता था। यह राशि प्रतिमाह लगभग 15 करोड़ रुपये होती थी। इस तरह उसने पांच वर्षों में करीब 900 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब राज्य जीएसटी विभाग ने गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।