कटनी जिले में युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या, फिर झाड़‍ियों में छिपा ली लाश

Wait 5 sec.

कटनी में आलोक गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 11, खरखरी छैघरा थाना विजयराघवगढ़ की सोनू कोल पिता सुभाष कोल के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। बुधवार की रात इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सोनू कोल ने आलोक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी।