'मौत छींक जैसी आएगी', बिलासपुर में लॉ छात्र ने खुद को आग लगाई, आयुष की चीखों से दहला हॉस्टल... मोबाइल में शूट किया वीडियो

Wait 5 sec.

बिलासपुर के कोनी स्थित रामायण नगर में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी के छात्र आयुष यादव ने अपने हॉस्टल के कमरे में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसा आयुष चीखते हुए कमरे से बाहर निकला, जिसे देख अन्य छात्र दंग रह गए। पुलिस को जांच में छात्र के मोबाइल से आत्मघाती कदम उठाने की लाइव रिकॉर्डिंग मिली है।