गलती से टूट गया iPhone का डिस्प्ले? जानिए भारत में स्क्रीन बदलवाने पर Apple कितना वसूलता है, जानकर उड़ जाएंगे होश

Wait 5 sec.

Apple iPhone: iPhone को आज भी एक प्रीमियम लेकिन नाज़ुक स्मार्टफोन माना जाता है. ज़रा-सी लापरवाही और हाथ से गिरा फोन सीधे सर्विस सेंटर तक पहुंचा देता है. भारत ही नहीं, दुनिया भर में Apple सर्विस सेंटर पर जाने की सबसे बड़ी वजहों में टूटा हुआ या क्रैक डिस्प्ले शामिल है. स्क्रीन खराब होने पर न सिर्फ इस्तेमाल का मज़ा किरकिरा हो जाता है बल्कि फोन की री-सेल वैल्यू पर भी सीधा असर पड़ता है.Apple सर्विस सेंटर पर स्क्रीन बदलवाने का खर्चApple अपने ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है लेकिन यह सस्ता सौदा नहीं है. खासकर अगर आपके पास नया या Pro मॉडल iPhone है, तो जेब पर अच्छा-खासा बोझ पड़ सकता है. असल खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कौन-सा iPhone है और आपने AppleCare+ लिया है या नहीं.बिना AppleCare+ के iPhone डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की कीमतअगर आपके iPhone पर AppleCare+ नहीं है तो भारत में ऑफिशियल स्क्रीन रिप्लेसमेंट काफी महंगा साबित हो सकता है. iPhone 15 और 15 Plus की स्क्रीन बदलवाने पर लगभग 28 हजार से 33 हजार रुपये तक खर्च आ सकता है. वहीं iPhone 15 Pro और Pro Max यूज़र्स को 33 हजार से 38 हजार रुपये तक देने पड़ सकते हैं.iPhone 14 और 14 Plus के लिए यह खर्च करीब 26 हजार रुपये के आसपास रहता है, जबकि 14 Pro सीरीज़ में यह 31 हजार से 35 हजार रुपये तक जा सकता है. iPhone 13 सीरीज में डिस्प्ले बदलवाने की कीमत लगभग 22 हजार से 29 हजार रुपये के बीच होती है. iPhone 12 सीरीज़ के लिए यह खर्च 20 हजार से 26 हजार रुपये तक पहुंच जाता है. वहीं iPhone SE (तीसरी जनरेशन) यूजर्स को करीब 12 हजार से 15 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.इस कीमत में आपको ओरिजिनल Apple OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें True Tone सपोर्ट, सही ब्राइटनेस और आधिकारिक वारंटी शामिल होती है.AppleCare+ के साथ कितना देना होगा?अगर आपने AppleCare+ ले रखा है तो आपकी किस्मत अच्छी मानी जाएगी. इस स्थिति में डिस्प्ले टूटने पर हजारों रुपये खर्च करने की बजाय प्रति घटना लगभग 2,500 से 3,000 रुपये ही देने होते हैं. AppleCare+ के तहत हर साल दो बार accidental damage की रिपेयर सुविधा मिलती है और वो भी असली पार्ट्स और Apple के ट्रेंड टेक्नीशियन के साथ. महंगे Pro मॉडल इस्तेमाल करने वालों के लिए यह प्लान किसी लाइफसेवर से कम नहीं है.स्क्रीन रिप्लेसमेंट कहां करवाना सही रहेगा?iPhone की स्क्रीन बदलवाने के लिए हमेशा Apple Authorised Service Centre का ही रुख करना बेहतर होता है या फिर Apple Store की वेबसाइट से सपोर्ट बुक किया जा सकता है. Apple साफ तौर पर चेतावनी देता है कि लोकल रिपेयर शॉप से काम करवाने पर वारंटी खत्म हो सकती है, Face ID, True Tone और डिस्प्ले क्वालिटी पर असर पड़ सकता है.लोकल रिपेयर सस्ता है लेकिन जोखिम भराभले ही गैर-आधिकारिक दुकानों पर स्क्रीन बदलवाना सस्ता लगे, लेकिन इससे फोन की परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर खतरा आ सकता है. कई बार सस्ते पार्ट्स लंबे समय में ज्यादा नुकसान कर देते हैं.रिपेयर कराएं या नया iPhone लें?अगर आपका iPhone पुराना हो चुका है और स्क्रीन रिप्लेसमेंट का खर्च उसकी मौजूदा कीमत के आसपास पहुंच जाए तो नया फोन लेना ज्यादा समझदारी हो सकती है. ऐसे में Amazon Great Indian Festival या Flipkart Big Billion Days जैसी सेल्स में अच्छा अपग्रेड मिल सकता है. लेकिन अगर आपका iPhone नया है तो ऑफिशियल रिपेयर ही सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प साबित होता है.यह भी पढ़ें:अपने फोन के साथ कभी न करें ये चीजें, टाइम से पहले हो जाएगा खराब, और भी हैं कई नुकसान