Border 2 का trailer आ चुका है और ये कोई Normal trailer नहीं, बल्कि सीधा दिल पर वार करने वाला experience है। अगर आपने 90s में Border देखी है, तो यकीन मानिए goosebumps guaranteed। Nostalgia ऐसा hit करता है कि आँखें नम हो जाती हैं और सीना अपने आप चौड़ा। Trailer की शुरुआत भी Sunny Paaji से होती है और खत्म भी उन्हीं पर ये साफ संकेत है कि फिल्म की पूरी रूह उनके कंधों पर टिकी है। और आखिर में जब वो दमदार dialogue आता है “तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं हैं, जितने हमारे यहा ईद पर बकरे कट जाते हैं” तो सोचिए, ये आवाज जब सरहद पार जाएगी, क्या असर छोड़ेगी। Trailer का edit और cut शानदार है। Emotion, patriotism और intensity का ऐसा balance कम ही देखने को मिलता हैना over the top, ना underplayed। हर frame में एक respect और gravitas है। Sunny Deol समय के साथ और ज्यादा भारी लगने लगे हैं वो screen पर आते नहीं, छा जाते हैं। अब बात करें सबसे बड़े surprise की Varun Dhawan। जितनी trolling हुई थी, उसके बाद अब सबको honestly “Sorry” कहना पड़ेगा। Rohtak के army officer की body language, accent और attitude को उन्होंने पूरी sincerity के साथ निभाया है। Ahan Shetty grounded और balanced दिखते हैं और यही जरुरी भी था, क्योंकि हर कोई Sunny Paaji नहीं हो सकता। वहीं Diljit Dosanjh look में भी solid हैं और presence में भी असर छोड़ते हैं। Overall, ये trailer सिर्फ एक war film का promo नहीं है ये एक emotion है। ये याद दिलाता है कि Border जैसी films timeless क्यों होती हैं। अगर अब तक Border 2 के किसी भी asset को लेकर आपके मन में doubts थे, तो ये trailer उन सब पर full stop लगा देता है।