MP में पानी पीने वाले कुएं में अधिक ब्लीचिंग से मछलियां मृत, नगर में हड़कंप

Wait 5 sec.

आरोप है कि अप्रशिक्षित कर्मचारी ने बिना किसी निर्धारित मापदंड के अधिक मात्रा में ब्लिचिंग डाल दी, जिससे कुएं में मौजूद सभी मछलियां मर गईं। इसके बाद वही पानी नगर परिषद द्वारा नागरिकों को वितरित कर दिया गया। इस घटना के बाद नगर में चर्चा का विषय बन गया।