पुलिस के अनुसार नितिन बीमा कंपनी में नौकरी करता है। उसके मोबाइल पर ई-चालान की लिंक आई थी। लिंक के साथ में एपीके फाइल थी। जैसी ही लिंक ओपन की फोन हैक हो गया और ठग ने एचडीएफसी बैंक से दो बार में 2 लाख 92 हजार रुपये निकाल लिए।