कितने देश टीम इंडिया को भारत में हरा चुके हैं वनडे सीरीज? न्यूजीलैंड ने कभी नहीं किया है ऐसा कारनामा

Wait 5 sec.

भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा और निर्णायक ODI मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास बराबर मौका होगा कि वो 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाएं. न्यूजीलैंड कभी टीम इंडिया को उसी के घर पर किसी वनडे सीरीज में हरा नहीं पाया है. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कीवी टीम के पास इतिहास रचने का अवसर है. यहां जान लीजिए अब तक कितनी टीम भारत को उसी के घर पर ODI सीरीज में मात दे चुकी हैं.कितने देशों ने भारत को उसी के घर पर हराया?भारतीय टीम ने 1974 में वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था. पिछले पांच दशकों में ऐसी केवल 5 टीम रही हैं, जिन्होंने भारत को उसी के घर में आकर ODI सीरीज में हराया हो. पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार भारत आकर वनडे सीरीज जीती है. पाक टीम ने 6 बार भारत को उसी के घर में वनडे सीरीज में पटखनी दी है.उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जो पांच बार भारत में ODI सीरीज जीत चुकी है. वेस्टइंडीज ने 4, वहीं इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक बार भारत को उसी के घर पर वनडे सीरीज में हराया है.पाकिस्तान - 6 बारऑस्ट्रेलिया - 5 बारवेस्टइंडीज - 4 बारइंग्लैंड - 1 बारदक्षिण अफ्रीका - 1 बारन्यूजीलैंड कभी नहीं कर पाया ऐसाभारत की धरती पर न्यूजीलैंड अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 7 वनडे सीरीज खेल चुकी है, जिनमें हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. भारत में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 42 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें 32 बार भारत और 9 बार कीवी टीम विजयी रही है, जबकि उनके एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था. अब 2026 में न्यूजीलैंड के पास मौका होगा कि वो पहली बार भारत को उसी के घर में हराकर वनडे सीरीज जीते.यह भी पढ़ें:चोट की वजह से ये 5 भारतीय खिलाड़ी हो चुके हैं वर्ल्ड कप से बाहर, वाशिंगटन सुंदर का भी टूटेगा सपना?