बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि कर्नाटक सरकार ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन को अनुमति दे दी है. हालांकि यह अनुमति विशेष नियमों और शर्तों के अधीन जारी की गई है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद इस विषय को लेकर प्रतिबद्ध रहे कि आईपीएल की कर्नाटक में वापसी जरूर हो. इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों और राज्य सरकार के साथ कई बैठकें भी कीं.KSCA ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि अब चिन्नास्वामी में दोबारा IPL और अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो सकेगा. कर्नाटक बोर्ड को पूरा भरोसा है कि वो निर्धारित शर्तों को पूरा करेगा. बोर्ड ने एक्सपर्ट रीव्यू कमिटी के समक्ष एक रोडमैप पेश किया है. केएससीए द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया, "हम सुरक्षा, संरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट (भीड़ प्रबंधन) को लेकर सभी उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें वे इस मंजूरी को लेकर अधिक जानकारी साझा कर सकते हैं.RCB फैंस के लिए अच्छी खबररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी जीत सेलिब्रेट करने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई थी, लेकिन मैदान के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. उस दुखद घटना के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुरक्षा कारणों से कोई बड़े लेवल का मैच नहीं खेला गया है.पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि IPL 2026 के लिए RCB नया होम ग्राउंड तलाश रही है. मगर चिन्नास्वामी स्टेडियम को मैचों के आयोजन की मंजूरी मिलने से RCB फैंस को भी राहत की सांस मिली होगी.यह भी पढ़ें:बिना कोई गेंद फेंके ही दे दिए 8 रन..., पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम 'शर्मनाक' रिकॉर्ड; जानें कैसे हुआ ये संभव