Hindi Panchang Today: 18 जनवरी मौनी अमावस्या स्नान-दान काशुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग देखें

Wait 5 sec.

Hindi Panchang 18 जनवरी 2026: आज 18 जनवरी 2026 को माघ महीने की अमावस्या यानी मौनी अमावस्या है. इस दिन मौन धारण कर स्नान, ध्यान और पूजा करने से मन की शुद्धि होती है और आत्मिक शांति मिलती है. मौनी अमावस्या पर किया गया गंगा स्नान रोग, दोष, शोक से मुक्ति दिलाता है.18 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 18 January 2026)तिथिअमावस्या (18 जनवरी 2026, सुबह 12.03 - 19 जनवरी 2026, सुबह 1.21)वाररविवारनक्षत्रपूर्वाषाढ़ायोगहर्षण, सर्वार्थ सिद्धि योगसूर्योदय सुबह 7.15सूर्यास्तसुबह 5.38चंद्रोदयनहींचंद्रोस्तदोपहर 5.20चंद्र राशिधनुचौघड़िया मुहूर्तसुबह का चौघड़ियाशुभसुबह 8.34 - सुबह 9.15शाम का चौघड़ियालाभशाम 5.48 - रात 7.29राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)शाम 4.29- शाम 5.49यमगण्ड कालदोपहर 12.32 - दोपहर 1.51गुलिक कालदोपहर 3.10 - शाम 4.29आडल योगसुबह 7.15 - सुबह 10.14ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 18 January 2026)सूर्यधनुचंद्रमाधनुमंगलधनुबुधधनुगुरुमिथुनशुक्रधनुशनिमीनराहुकुंभकेतुसिंहकिन राशियों को लाभसिंह राशि व्यवसाय के क्षेत्र में भी आज कोई नया अवसर सामने आ सकता है और कोई नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है कौन सी राशियां संभलकर रहेंकर्क राशिवाहन चलाते समय सावधानी बिल्कुल न छोड़े. बिना सावधानी के दुर्घटना हो सकती है, FAQs: 18 जनवरी 2026Q.कौन सा उपाय करें ?मौनी अमावस्या पर तुलसी की तरह पीपल के पेड़ की पूजा भी अत्यंत ही शुभ और फलदायी मानी गई है. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में दूध मिला जल अर्पित करने के साथ दीपदान और परिक्रमा करें. Q.कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.Magh Gupt Navratri 2026: धन, करियर, शादी की समस्या होगी दूर! माघ गुप्त नवरात्रि में कर लें ये 4 कामDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.