करोड़पति निकला इंदौर की सड़कों पर भिख मांगने वाला 'मांगीलाल'... 3 पक्के मकान, कार के लिए रखा ड्राइवर; ब्याज पर देता है पैसे

Wait 5 sec.

इंदौर के सराफा की सड़कों पर भिख मांगने वाले एक भिखारी ने सबको चौंका दिया है। जांच में सामने आया है कि वह भिखारी करोड़पति है। वह तीन पक्के मकान और कार का मालिक है। इतना ही नहीं वह सराफा के व्यापारियों को ब्याज पर कर्ज भी देता है।