पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है। IMD ने दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अनुमान लगाया है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।