अंबाह थाना क्षेत्र में राबिया किन्नर के घर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की। आठ से दस आरोपित छत के रास्ते घर में घुसे, मारपीट कर बांधा और सोना, चांदी, नकदी व डीवीआर लूटकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।