करण जौहर एक क्लोदिंग ब्रांड के लिए पॉडकास्ट होस्ट कर रहे हैं. इसके लेटेस्ट एपिसोड में नीति मोहन, शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन गेस्ट बनीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि परफेक्ट बॉलीवुड के वेडिंग संगीत के पीछे कितनी मेहनत लगती है.इस दौरान करण ने फिल्म कुछ कुछ होता है का गाना साजन जी घर आए की शूटिंग के बारे में बात की. करण ने बताया कि वो कुछ कुछ होता है में पहली बार सलमान खान के साथ काम कर रहे थे. सलमान खान बहुत बड़े स्टार थे. जब सलमान पहले दिन सेट पर आए. करण उनकी वैनिटी में गए तो उस वक्त सलमान ने टी-शर्ट और जींस पहनी थी. तो करण ने सलमान से कहा कि वो लार्ज सेट पर शूट कर रहे हैं. तो इस पर सलमान ने कहा कि पहली बार दूल्हा जींस और टीशर्ट में आएगा. ये नई स्टाइल होगी और वो स्वैग लेकर आऊंगा. View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar)जब रोने लगे करण जौहरये सुनकर करण जौहर टेंशन में आ गए थे. क्योंकि सेट पूरी तरह से सजा था और काजोल ने लहंगा पहना था. करण को लगा कि अगर सलमान जींस और टीशर्ट में आएंगे तो क्या होगा? इसके बाद करण पूरी तरह टेंशन में थे. करण पहली बार पूरी तरह से इमोशनल हो गए थे और सलमान के सामने रोने लगे थे.करण को रोते देख सलमान नर्वस हो गए थे और फिर सूट पहनने के लिए मान गए. करण ने बताया- फिर वो सूट पहनकर आए और हमने पहला संगीत सॉन्ग शूट किया, जो था साजन जी घर आए. फिल्म कुछ कुछ होता है 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. वहीं काजोल और रानी मुखर्जी फीमेल रोल में नजर आई थीं. इस रोमांटिक फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म के आखिर के कुछ सीन में सलमान खान को देखा गया था.