AR Rahman पर बरसींKangana Ranaut... 'छावा' से लेकर 'इमरजेंसी' तक छिड़ी रार; एक्ट्रेस बोली- "रहमान पर तरस आता है"

Wait 5 sec.

ऑस्कर विजेता संगीतकार और गायक एआर रहमान एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा को समाज को बांटने वाली फिल्म बताया था। इस फिल्म के लिए एआर रहमान ने ही म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया था।