जबलपुर में गंदगी के बीच गुजर रहीं पाइपलाइन बदलने में सुस्ती, खतरे का अंदेशा

Wait 5 sec.

जबलपुर के अधिकांश क्षेत्रों में ये जलापूर्ति करने वाली वितरण लाइन की यही स्थिति है। वर्षों बाद भी पाइपलाइन बदलीं नहीं गईं हैं। नगर निगम भी शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रों की पाइपलाइन बदल रहा है। जबकि शहर की 80 प्रतिशत जलवितरण लाइन लगातार नाली-नालियों के क्षारीय पानी, धूल, मिट्टी के संपर्क में रहने से खराब हो गई हैं।