ग्वालियर शर्मसार... सड़कों के बाद अब पार्कों में 'मानसिक दिवालियापन', योग करती महिलाओं के चित्रों से अश्लील छेड़छाड़

Wait 5 sec.

शहर में मानसिक दिवालियापन से ग्रस्त लोगों द्वारा एक बार फिर शर्मनाक हरकत की गई है। सड़क पर चलती महिला व युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं तो कई बार सामने आई हैं, लेकिन ग्वालियर में इससे भी घटिया हरकत कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा की जा रही है। चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं।