मंदसौर और उज्जैन जिले में रविवार को चाइनीज मांझे से चार लोगों की गर्दन और बालक का गाल कट गया। बाइक सवार गैरेज संचालक के गला अचानक चाइनीज मांझे में उलझ गया। उन्हें गले में 20 टांके लगाए गए। मंदसौर में एक किशोर के गले में कट लग गया।