Asian Indoor Games 2026 में MMA 85 kg वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सतना के कृष्णा, चीन के गोल्ड मेडलिस्ट को किया नॉकआउट

Wait 5 sec.

सतना जिले के नागौद विकासखंड क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा पयासीMMA के 85 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट फाइट में चाइनिज गोल्ड मेडिलिस्ट को पहले ही राउंड में नॉक आउट कर दिया है। ऐसा करके उन्होंने टॉप-4 में अपनी जगह बना ली।