पुरुष समलैंगिक संबंध और नशीले इंजेक्शनों से बिलासपुर में बढ़ रहा HIV-AIDS, 9 हजार से ज्यादा हुऐ मरीज

Wait 5 sec.

सिम्स एआरटी सेंटर के आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में अब तक एड्स के 9 हजार से अधिक मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 12 से 65 वर्ष तक के लोग, जिनमें मजदूर से लेकर व्हाइट कॉलर (संपन्न वर्ग) के व्यक्ति, इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।