Hindi Panchang Today: 14 जनवरी मकर संक्रांति पर स्नान का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग देखें

Wait 5 sec.

Hindi Panchang 14 जनवरी 2026: आज 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति और पोंगल है. मकर संक्रांति पर्व को आध्यात्मिक, ज्योतिषीय और वास्तु की दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली माना गया है. इस दिन से सूर्य उत्तरायण होते हैं. ये दिन सूर्य और शनि देव की पूजा का महत्व है. पूजा के बाद ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को खिचड़ी और कंबल का दान जरूर करें. साथ ही आज षटतिला एकादशी भी है. ऐसे में विष्णु जी की पूजा में तिल का खास उपोग करें. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.14 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 14 January 2026)तिथिएकादशी (13 जनवरी 2026, दोपहर 1.17 - 14 जनवरी 2026, शाम 5.52)वारबुधवारनक्षत्रअनुराधायोगगण्ड, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योगसूर्योदय सुबह 7.15सूर्यास्तसुबह 5.38चंद्रोदयसुबह 4.26, 13 जनवरीचंद्रोस्तदोपहर 1.49चंद्र राशिवृश्चिकचौघड़िया मुहूर्तसुबह का चौघड़ियालाभसुबह 7.15 - सुबह 8.34अमृतसुबह 8.34 - सुबह 9.53  शाम का चौघड़ियाशुभरात 7.27 - रात 9.08राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)दोपहर 12.30 - दोपहर 1.49यमगण्ड कालसुबह 8.34 - सुबह 9.53गुलिक कालसुबह 11.11 - दोपहर 12.30ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 14 January 2026)सूर्यधनुचंद्रमावृश्चिकमंगलधनुबुधधनुगुरुमिथुनशुक्रधनुशनिमीनराहुकुंभकेतुसिंहकिन राशियों को लाभमेष राशिवर्तमान कारोबार में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं. आपके द्वारा किया गया नया प्रयोग सफल रहेगा और जल्दी ही उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे.कौन सी राशियां संभलकर रहेंवृषभ राशिपड़ोसी की किसी गतिविधि से तनाव हो सकता है, फिर भी धैर्य और शांति रखें.FAQs: 14 जनवरी 2026Q.कौन सा उपाय करें ? मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और वे शिव जी के परम भक्त हैं, इसलिए मकर संक्रांति पर शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है. साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है.Q.कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है.Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति के नए शुभकामनाएं संदेश, अपनों को भेजेंDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.