MP News: ग्वालियर में करियवाटी गांव निवासी साढ़े तीन साल के मासूम प्रवीण कुशवाह पर सोमवार सुबह आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को जेएएच में लाया गया, जहां गहरे घाव देख उसे सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक विभाग में रेफर किया गया। मंगलवार को प्रवीण का चेहरे का ऑपरेशन किया गया और 25 टांके लगाए गए।