इस अनोखे चारे को साल में सिर्फ एक दिन तोड़ने का नियम, जड़ों की होती है पूजा

Wait 5 sec.

Chhatarpur News: पंडित नंदबाबू शुक्ला ने लोकल 18 से कहा कि बहुत से लोग कुशा को पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि यह घास भी सामान्य चारे की तरह ही दिखती है लेकिन इसकी पहचान यह है कि इस चारे की नोक धारदार होती है. इस घास की लंबाई की बात करें, तो यह 4 से 5 फीट तक लंबी होती है.