Indore ट्रक हादसे में बड़ा खुलासा... नशे में धुत थे ड्राइवर और क्लीनर, टक्कर मारते ही कूद गया था क्लीनर

Wait 5 sec.

Indore Truck Accident: एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह के मुताबिक गुलशेर पुत्र शमशेर खान निवासी धरमपुरी खलखाट (धार) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105,110 और 185 के तहत केस दर्ज किया है। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है। पूछताछ में गुलशेर ने बताया वह वापी (गुजरात) से गत्ते और 29 टन कागज के रोल लेकर इंदौर आया था।