सऊदी-PAK के बीच रक्षा समझौता:एक पर हमला, दोनों पर हमला माना जाएगा; दावा- इसमें एटमी हथियार इस्तेमाल का भी प्रावधान

Wait 5 sec.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक रक्षा समझौते पर साइन किए। इस समझौते के तहत एक देश पर दूसरे पर भी हमला माना जाएगा। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने, इलाके और विश्व में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को भी डेवलप किया जाएगा। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई इस बैठक में MBS और शहबाज शरीफ ने कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। एक सीनियर सऊदी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि इस समझौते के तहत हर तरह का मिलिट्री सहयोग किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल शामिल है, तो उन्होंने 'हां' में जवाब दिया। समझौते के वक्त पाकिस्तानी सेना प्रमुख भी मौजूद थे शहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब समेत हाई लेवल डेलिगेशन सऊदी पहुंचा है। जिस वक्त इस रक्षा समझौते पर साइन किए जा रहे थे, तब पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर भी वहां मौजूद थे। एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि यह समझौता किसी खास देश या घटना के खिलाफ नहीं हुआ है, बल्कि दोनों देशों के बीच लंबे समय तक चलने वाले गहरे सहयोग का आधिकारिक रूप है।