Mangal Gochar 2025: मंगल देव का 2025 में तुला राशि में गोचर सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक जातकों पर बड़ा असर डालेगा। करियर, धन, रिश्तों और स्वास्थ्य में बदलाव होंगे। सिंह और तुला जातकों को करियर में प्रगति, कन्या को पारिवारिक सावधानी और वृश्चिक को व्यय पर ध्यान देना होगा। उपाय करने से लाभ मिलेगा।