IRE vs ENG: बेथेल ने कप्तान बनते ही 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बेथेल से पहले यह रिकॉर्ड मोंटी बाउडन के नाम दर्ज था। 25 मार्च 1889 को बाउडन की उम्र 23 साल और 144 दिन थी, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कमान संभाली थी।