17 सितंबर 2025 का लव राशिफल रिश्तों में भावनाओं, नाराजगी और सुलह-सफाई का संकेत दे रहा है। कुछ राशियों को साथी का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा, तो कुछ को नाराजगी और अनदेखी झेलनी पड़ सकती है। बातचीत, धैर्य और समझदारी रिश्तों को मजबूत बनाएंगे, वहीं नए प्रस्ताव और खुशखबरी भी मिल सकती है।