रोहतक में सेवा पखवाड़े का आज होगा शुभारंभ:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सीएम नायब सैनी करेंगे शिरकत, सुभाष चौक से शुरू होगी मैराथन

Wait 5 sec.

रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सरकार की तरफ से सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। वहीं, टैगोर ऑडिटोरियम में पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी दिखाया जाएगा। सेवा पखवाड़े के दौरान सीएम नायब सैनी सुबह सुबह 6:30 बजे सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मानसरोवर पार्क में पौधारोपण करेंगे और सुभाष चौक से नशा मुक्त हरियाणा की यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो सुभाष चौक से शुरू होकर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर संपन्न होगी। नमो मियावाकी वन में जेपी नड्डा करेंगे पौधारोपण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह 9:30 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 2 स्थित नगर निगम की भूमि पर विकसित किए जा रहे नमो मियावाकी वन में पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व सीएम नायब सैनी एमडीयू के टैगोर सभागार में स्वास्थ्य प्रदर्शनी, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर तथा पोषण अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी लाइव जुड़ेंगे। विश्वकर्मा जयंती में शामिल होंगे सीएम सैनी सीएम नायब सिंह सैनी दोपहर बाद एक बजे नई अनाज मंडी परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं मिशन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसका सीएम नायब सिंह सैनी अवलोकन करेंगे। एमडीयू वीसी को एसपी ने दिए निर्देश महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते एसपी नरेंद्र बिजारणिया की तरफ से एमडीयू वीसी को निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्टूडेंट हॉस्टल से बाहर न निकले व कर्मचारी अपने क्वार्टर में रहे। आपात स्थिति होने पर ही बाहर निकले। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेंगे आदेश एसपी नरेंद्र बिजारणिया की तरफ से वीसी प्रो. राजबीर सिंह के नाम जारी पत्र में कहा गया कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक केवल आपात स्थिति में ही स्टूडेंट अपने हॉस्टल व कर्मचारी अपने क्वार्टरों से बाहर निकले। वह किसी भी प्रकार से वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व रास्ते में ना आए। यह आदेश सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेंगे। आसपास की दुकानें रहेंगी बंद वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते एसपी ने निर्देश जारी किए कि एमडीयू के आसपास जितनी भी दुकानें है, वह सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी। इस दौरान कैंटीन, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर भी बंद रखा जाएगा, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।