क्या था ऑपरेशन पोलो? वो कहानी जिसमें सरदार पटेल ने दिखाया फौलादी नेतृत्व

Wait 5 sec.

Operation Polo And Sardar Patel: ऑपरेशन पोलो के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल ने हैदराबाद रियासत को भारतीय संघ में शामिल करवाया. आज के दिन 1948 में यह ऑपरेशन पूरा हुआ था. आज इसकी वर्षगाठ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री संग्रहालय में पटेल के एआई-संचालित होलोबॉक्स का अनावरण किया जाएगा.