प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के, क्‍या अब ख़त्‍म होगी भाजपा में 'रिटायरमेंट बहस'

Wait 5 sec.

सक्र‍िय राजनीत‍ि से 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट की बहस बीजेपी में पुरानी है लेकिन अब जब पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं तो ये बहस एक बार फिर तेज है. बीजेपी की राजनीति पर क़रीबी नज़र रखने वाले जानकार इस पर क्या कहते हैं?