एक मैच के लिए BCCI को इतने करोड़ देगा अपोलो टायर्स, पिछली बार से इतनी बढ़ गई कीमत

Wait 5 sec.

भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर चुन लिया गया है. Dream11 के बाहर होने के बाद अपोलो टायर्स ने बाजी मारते हुए बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया. यह करार 2027 तक चलेगा और करीब 130 मैचों को कवर करेगा.