कैंसर से लेकर जूं-डेंड्रफ तक, बिना अपॉइंटमेंट एम्स में होगा महिलाओं का इलाज

Wait 5 sec.

Free Health Camp for Women in AIIMS: द‍िल्‍ली एम्‍स सहित त्रिलोकपुरी, एनसीआई झज्‍जर और बल्‍लभगढ़ कम्‍यून‍िटी हेल्‍थ सेंटर में महिलाओं के लिए 15 दिन तक हेल्‍थ कैंप लगाकर अभ‍ियान चलाया जा रहा है. इन कैंपों में कैंसर, टीबी की स्‍क्रीन‍िंग से लेकर डायब‍िटीज, जूं डेंड्रफ का इलाज सिर्फ वॉक इन के आधार पर द‍िया जाएगा.