धौला कुआं हादसे में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह का पोस्टमार्टम कर शव को वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी भर्ती हैं. पत्नी को आखिरी बार शव दिखाया गया, जिसे देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. हादसे में आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.