A glimpse of Rajasthan in Ballia: बलिया जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती में एक अनोखा परिवार राजस्थान की परंपरा को जीवित रख रहा है. यह परिवार पीढ़ियों से ऊंट पालन और व्यापार में लगा है. शादी-ब्याह, जुलूस और शोभायात्राओं में इनके ऊंटों की उपस्थिति लोगों को हैरान कर देती है.