Ank Jyotish 21 September 2025: आज के दिन मूलांक 1 वालों को अच्छे अवसर और बढ़ती आय की संभावना है. प्रेम में विश्वासघात और भावनात्मक तनाव से बचें. अंक 2 को काम पर तनाव महसूस होगा. अंक 3 वालों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होंगी. अंक 4 को नौकरी में सफलता मिल सकती है. मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष पढ़ें.