कैलिफोर्निया के जोशुआ ट्री रेगिस्तान में बना एक चमचमाता, शीशे से ढका महल पहली नजर में किसी सपनों की दुनिया जैसा लगता है लेकिन एक टूरिस्ट के लिए यह Airbnb रेंटल ठिकाना एक डिजिटल नाइटमेयर साबित हुआ.