फिर नाराज हुआ PAK, पायक्रॉफ्ट ऑफ‍िश‍ियली अब भी मैच रेफरी... PCB की ICC से श‍िकायत

Wait 5 sec.

पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच एश‍िया कप में बुधवार (17 स‍ितंबर) को भ‍िड़ंत होनी है. लेकिन इस मैच से ऑफ‍िस‍ियली अब भी एंडी पायक्रॉफ्ट रेफरी है. ऐसे में अब एक बार फ‍िर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फ‍िर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) के दरबार में हाज‍िरी लगाने पहुंच गया है.