Dholpur News: धौलपुर आगार को जयपुर मुख्यालय से 5 नई बसें मिली हैं. इन बसों को दिल्ली, जयपुर और अलवर जैसे प्रमुख रूटों पर शुरू किया गया है, जिससे पुरानी और खराब बसों से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी. हालांकि, आगार के 10 रूट अभी भी बंद हैं और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और बसों की जरूरत है.