राजन के वकील ने तर्क दिया कि यह बिना सबूतों के मामला है, तो पीठ ने कहा, 'आपका नाम ही काफी बड़ा है।' जब राजन के वकील ने कहा कि उसे कई मामलों में बरी किया गया है, तो पीठ ने कहा कि गवाहों के सामने न आने के कारण उसे बरी किया गया।