मुश्किलों के बीच पहचान बनाने निकले दोस्तों की कहानी है 'होमबाउंड', ट्रेलर

Wait 5 sec.

असल जिंदगी से प्रेरित 'होमबाउंड' की कहानी दो दोस्तों के बारे में है, चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर). दोनों ही पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते हैं. लेकिन उनका रास्ता और रोजमर्रा की जिंदगी इतनी आसान नहीं है. ये कहानी आपको इमोशनल कर देगी.