'भगवान से ही पूछो'... खजुराहो पर SC की टिप्पणी से बवाल, CJI को ओपन लेटर

Wait 5 sec.

Supreme Court News: CJI बीआर गवई की पीठ ने खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा पुनर्स्थापना याचिका खारिज कर दी है. इस दौरान बेंच की ओर से टिप्‍पणी भी की गई. अब इससे असहमति जताते हुए एडवोकेट सत्यम सिंह राजपूत ने सीजेआई को ओपन लेटर लिखा है.