मायावती को बार-बार क्यों ऑफर दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य? क्या पका रहे खिचड़ी

Wait 5 sec.

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को समर्थन का प्रस्ताव दिया है, बशर्ते वह बाबासाहेब के मिशन पर चलें. मौर्य का यह कदम 2027 के चुनावों से पहले दलित वोट बैंक को एकजुट करने की रणनीति माना जा रहा है. उन्होंने धार्मिक नेताओं पर भी निशाना साधा है.