Akhilesh's jibe on GST: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने जीएसटी वसूली को लेकर दस सवाल खड़े किए और व्यंग्यात्मक अंदाज में पूछा कि पिछले आठ सालों में जनता से एकत्र की गई भारी-भरकम राशि आखिर वापस कैसे होगी. उन्होंने सिलेंडर, बीमा प्रीमियम, चुनावी फंड और मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि अंततः यह रकम भाजपा के “जुमलाकोश” में ही समा जाएगी.