Barabanki News : बाराबंकी की दिहाड़ी मजदूर की बेटी पूजा पाल ने गेहूं की मड़ाई में उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने वाला धूल रहित थ्रेशर तैयार किया. इस अनोखे नवाचार को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा और इसे उनकी डॉक्युमेंट्री 'कर्मयोग : एक अंतर्यात्रा' में जगह मिली, जिससे पूजा की मेहनत और जज्बा पूरे देश के सामने आया.