'ड्रीम गर्ल' फिल्म देखकर करण बना पूजा, फेसबुक पर युवक से मीठी-मीठी बातें कर ठगे 25 लाख

Wait 5 sec.

पुलिस ने भाटापारा बलौदा बाजार से एक युवक को फेसबुक पर लड़की बनकर की दोस्ती करने और 25 लाख ठगी के मामले में गिरफ्तार किया हैा आरोपी युवक ने पूजा साहू बनकर अकलतरा निवासी दीपक जैन को अपने जाल में फंसाया और उससे अलग-अलग तरह बहानों से 25 लाख ठग लिए।