इंदौर में ट्रैफिक सिस्टम सुधारने को पुलिस बल की भारी कमी है। 53 स्वीकृत ट्रैफिक निरीक्षक पदों में से सिर्फ 7 पदस्थ हैं। हालिया हादसे में तीन लोगों की मौतें, यातायात प्रबंधन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। इंदौर में 850 पुलिसकर्मी चाहिए, लेकिन केवल 679 ही हैं।