मथुरा से काशी तक... आख़िर डीग की महिलाओं के हुनर की इतनी डिमांड क्यों?

Wait 5 sec.

Bharatpur News: भरतपुर ज़िले के डीग क्षेत्र की महिलाएं तुलसी की मालाएं गूंथकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. धार्मिक स्थलों पर इन मालाओं की भारी मांग से उन्हें रोज़गार और आत्मविश्वास दोनों मिला है. सरकारी योजनाओं और स्वयं सहायता समूहों ने भी इस काम में उनका सहयोग किया है.