PM Modi Address To Nation VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में GST सुधारों का बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दशकों तक देश अलग-अलग टैक्स और टोल के जंजाल में फंसा रहा, जिससे कारोबार और आम जनता दोनों को परेशानी उठानी पड़ी. लेकिन अब देश दर्जनों टैक्सों से मुक्त होकर वन नेशन, वन टैक्स के रास्ते पर है. PM मोदी ने बताया कि नए स्वरूप में सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे. रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें- खाद्य पदार्थ, दवाइयां, साबुन, बीमा सेवाएं—या तो टैक्स फ्री होंगी या केवल 5% टैक्स लगेगा. पहले 12% टैक्स वाली 199 वस्तुओं को अब 5% के दायरे में लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह सुधार गरीब, नियो मिडिल क्लास और मिडिल क्लास सभी के लिए डबल फायदा लेकर आएगा. घर, गाड़ी, टीवी, फ्रिज खरीदने से लेकर होटल में ठहरना भी अब सस्ता हो जाएगा.