पतिव्रता स्त्री होने का मतलब क्या सचमुच खुद को दबाना है? प्रेमानंद जी से जानें

Wait 5 sec.

Pativrata Meaning: पतिव्रता का असली अर्थ सिर्फ चुप रहना या बिना सवाल किए पति का अनुसरण करना नहीं है. असल पतिव्रता वफादारी, निष्ठा और भावनात्मक जुड़ाव में है. पति-पत्नी के रिश्ते में गुस्सा, नाराज़गी और झगड़े होना स्वाभाविक है, ये रिश्ते को कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत बनाते हैं. इसलिए अगर कभी तकरार हो भी जाए, तो यह समझें कि यह भी उसी प्रेम का हिस्सा है.